Pulwama हमले के बाद Masood Azhar को Ban करने के लिए France UN में लाएगा प्रस्‍ताव | वनइंडिया हिंदी

2019-02-23 1

Pulwama Colen: France to call for UN action against Pak terrorist Masood Azhar. French ambassador to India, Alexandre Ziegler, today said that France will move a proposal "in a couple of days" at the United Nations to put Pakistani terror group, Jaish-e-Mohammad chief, Maulana Masood Azhar, on the global terrorist list. "We are very much pushing in that direction. It has been two years that we are trying to put him on the UN sanctions list," Mr Ziegler said, on the sidelines of the five-day Aero India show in Bengaluru.

पुलवामा हमले के बाद आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के लिए फ्रांस यूएन में लाएगा प्रस्‍ताव |यूएन की आतंकी लिस्ट में मसूद अजहर को शामिल करने की भारत की मांग को अमेरिका का साथ मिल गया है। अमेरिका ने घोषणा की है कि वह मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में भारत के साथ खड़ा होगा | जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का नाम वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल कराने के भारत के प्रयास को मजबूती मिली है। वह चारों तरफ से घिर रहा है। इससे पहले फ्रांस ने घोषणा की थी कि वह संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में प्रतिबंधित समूह के सरगना पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव ला रहा है। पिछले 10 वर्षों में यूएन में यह चौथा मौका होगा, जब इस तरह का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

#Pulwama #PulwamaColen #MassodAzhar #jaishEMohammad #France

Videos similaires